अमरकंटक के जैन मंदिर पास के दुकानों में लगी भयंकर आग ।

12 दुकानों में लगी आग से करोड़ों का सामान जलकर हुआ राख।

जिला कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक , एसडीओपी , एसडीएम , विधायक सहित पहुंचे जैन मंदिर ।

संवाददाता / श्रवण उपाध्याय

अमरकंटक । मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक प्रदेश का प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल के वार्ड क्रमांक 12 में स्थापित दिगंबर जैन सर्वोदय तीर्थ क्षेत्र जैन मंदिर में सोमवार गत रात्रि एक के बाद लगातार 12 दुकानों में भीषण आग की लपटों से दुकानो में रखा लाखों करोड़ों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया ।

दुकानदार यह नहीं समझ पा रहे थे कि आखिर दुकानों में आग लगी कैसे । इस विषय में तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं तथा नगर में कई तरह के बातें कहीं जा रही हैं । आज सुबह क्षेत्रीय विधायक श्री फुंदेलाल सिंह मार्को , अनूपपुर जिला कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली , जिला पुलिस अधीक्षक श्री मोतिउर रहमान , पुष्पराजगढ़ अनु विभागीय अधिकारी सुधाकर सिंह बघेल , एसडीओपी पुष्पराजगढ़ नवीन तिवारी , नायब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्रा , टी आई कलीराम परते, पटवारी अश्वनी तिवारी , न परि अमरकंटक अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह , उपाध्यक्ष रज्जू सिंह नेताम ने घटनास्थल पहुंच मौका मुआयना किया तथा प्रभावित दुकानदारों से मिलकर उनसे रूबरू चर्चा की । अनूपपुर जिला कलेक्टर ने कहा कि शीघ्र ही कमेटी बना कर घटना की पूरी जांच करने का निर्देश दिए ।

जांच रिपोर्ट बाद संबंध प्रभावित जनों को आवश्यक सहायता मुआवजा दिए जाने की बात कही है । पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने प्रभावित दुकानदारों को विधायक निधि से 50-50 हजार सहायता राशि देने की घोषणा की । गौरतलब है कि जैन मंदिर में हुए अग्निकांड से लगादार जुड़ी हुई दुकानों में रखें सामान और नगद राशि जो की दुकान में रखा हुआ था वह सब जलकर खाक हो गया । दुकानदारों ने बताया कि आज जो आग लगी उसमें करोड़ों रुपए के नुकसान का अंदाजा है । इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुकान में रखा 90% सामान जलकर खाक हो गया है जिसमें प्रसाद , मनिहारी , महिलाओं से संबंधित सामग्री , खाद्य सामग्री सब जल गया है । वहीं टीना पाइप एंगल आदि भी सब जलकर टेढ़े-मेढ़े हो गए हैं । नगर परिषद के फायर ब्रिगेड के चालकों ने बताया कि कतिपय लोगों द्वारा हम लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया मारपीट करने की कोशिश की तथा फायर ब्रिगेड में पत्थर , डंडा मारा गया जिससे फायर ब्रिगेड की कांच उग्रह टूटा । घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ उनके अभिरक्षा में घटना स्थल पहुंच पूरी रात आग को बुझाने का कार्य किया गया । अनूपपुर पुलिस अधीक्षक श्री मोतिउर रहमान ने पत्रकारों को बताया कि अग्निकांड की घटना को सभी एंगल से विस्तृत जांच कराई जाएगी तथा जो भी तथ्य सामने आएंगे निश्चित तौर पर कार्यवाही होगी । दुकानदारों के संदेही लोगों द्वारा साजिश की बु आने की बात अधिकारियों को बताया जिस पर पुलिस अधीक्षक ने लगी आग में साजिश होने की संभावना को नहीं नकारा है । इस पर भी जांच होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *