अमरकंटक में नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

नगरी निकाय निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण नगर परिषद अमरकंटक को दृष्टिगत रखते हुए एडीजी शहडोल जोन श्री डीण्सीण्सागर के द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के साथ अमरकंटक में किया गया फ्लैग मार्च

कल दिनांक 06-07-2022 को नगरीय निकाय चुनाव प्रथम चरण नगर परिषद अमरकंटक में मतदान प्रस्तावित है। मतदान के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित न हो एवं मतदाता निर्भीक एवं जागरूक होकर निष्पक्ष रुप से मतदान कर सकें। इस आशय से एडीजी शहडोल जोन श्री डीण्सीण्सागर के द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के साथ आज दिनांक 05ण्07ण्2022 को अनूपपुर जिले के अमरकंटक में दीनदयाल चौकए गुरुद्वाराए कल्याण आश्रमए मृत्युंजय आश्रमए रामघाट नर्मदाए मंदिर प्राचीन मंदिरए जैन मंदिर होते हुए फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम जनता में पुलिस पुलिस के प्रति विश्वास की धारणा को प्रबल कर निर्भीक मतदान कराना हैं।

फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक श्री डीसी सागर के साथ पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेलए अति0पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजनए एसडीओपी कोतमा श्री शिवेंद्र सिंह बघेलए एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सुश्री सोनाली गुप्ताए रक्षित निरीक्षक अनूपपुर श्रीमती अमिता सिंहए यातायात प्रभारी अनूपपुर श्री वीरेंद्र कुमार एवं विशेष सशस्त्र बल के 100 से अधिक जवान सम्मिलित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *