**दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में आज भीषण आग लग गई**दिल्ली क्राईम रिपोर्टर भावेश पिपालिया की रिपोर्ट इस अग्निकांड ने 43 बेकसूरो की जान ले ली। संकरी बिल्डिंग और पतली गलियों के बीच लोग चिल्लाते रहे, लेकिन भीषण आग ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने 54 लोगों को बचाया था, जिनमें कई लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई, इस अग्निकांड में ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से हुई है, 43 मृतकों में से 34 की लोगों की मौत लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) और 9 की मौत लेडी हार्डिंग्स अस्पताल में हुई है, सूत्रों के मुताबिक जिस बिल्डिंग में आग लगी उसमें बाहर से ताला बंद था, जबकि अंदर से लोग बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे, फैक्टरी में लगी भयानक आग में में 45 लोगों की जान चली गई. वहीं 68 लोगों के झुलसने की बात सामने आ रही है. फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर इस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में अब एक कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई है. कॉल रिकॉर्डिंग आग लगने के बाद की है. जब फैक्ट्री में ही काम करने वाले मुशर्रफ़ (32) ने अपने गांव के एक दोस्त को की थी. कॉल रिकॉर्डिंग सुनकर उस मनोदशा के बारे में समझा जा सकता है. जब एक युवक के सामने मौत खड़ी थी. युवक ने सबसे पहले अपने दोस्त मौनू को फोन करते हुए कहा कि कल मुझे लेने आ जाना. फैक्ट्री में आग लग गई है और मैं अंदर फंस गया हूं. धुआं भर गया है और सांस नहीं ले पा रहा हूं. मेरे परिवार को सबकुछ इतना जल्दी मत बताना. बहुत ही धीरे-धीरे उन्हें इस बात की जानकारी देना, एक दम से घर मत बताना. ‘मोनू भाई अब जैसे भी हो मेरे परिवार को संभालना’. मुशर्रफ यह नहीं बता पाया कि आखिर आग कैसे लगी. मुशर्रफ़ के दोस्त ने कहा कि फायर ब्रिगेड को फोन करो. जिस पर मुशर्रफ ने कहा कि फोन किया है लेकिन अभी तक गाड़ी नहीं आई है. फैक्टरी के पड़ोस में रहने वाले चश्मदीद मोहम्मद फिरोज ने बताया कि घटना के समय अजान की आवाजें आ रही थी। वह बाहर निकला तो देखा कि पड़ोस की इमारत से धुंआ निकल रहा है। लेकिन इमारत बाहर से बंद होने की वजह से कोई अंदर नहीं जा पा रहा था। अंदर मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए चिल्ला रहे थे। अंदर नहीं जा पाने की स्थिति में बाहर मौजूद लोग बाल्टी से पानी फेंक कर आग बुझाने की कोशिश करने लगे। इसी बीच दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। गली सकरी होने की वजह से फायर की छोटी गाड़िया ही अंदर पहुंच पाई। मजदूरों को फंसा देख दमकलकर्मियों ने दूसरे मकान से छत पर पहुंचे और फिर उपर के दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश कर लोगों को बचाया। पड़ोस में रहने वाले खालिद ने बताया कि उसकी आग लगने वाली इमारत में की बात तीसरी मंजिल पर रहने वाले अफरोज से बात हुई थी। उसने बताया कि वह करीब साढ़े चार बजे सुबह तक काम करने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे। थोड़ी सी नींद लगी थी कि कि करीब सवा पांच बजे शोर सुनकर उसकी नींद खुल गई। वह बाहर की ओर गया, लेकिन पूरी मंजिल पर काला धुंआ फैल हुआ था। जिसकी वजह से उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। वह इमारत की उपरी मंजिल की ओर भागा। फिर दमकलकर्मियों के आने के बाद उसकी जान बच सकी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मौके पर पहुंचे. सीएम ने मौके का निरिक्षण किया और घटना पर दु:ख जताया. साथ ही दिल्ली सरकार ने इस अग्निकांड की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिये हैं और 7 दिनों में रिपोर्ट तलब की है. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने मृतकों को 10-10 लाख रुपये जबकि घायलों को 1-1 लाख रुपये देने का वादा किया. साथ ही घायलों का इलाज भी मुफ्त में किया जाएगा. सीएम केजरीवाल के अलावा मनोज तिवारी, हरदीप पुरी और अनुराग ठाकुर मौके पर पहुंचे. दिल्ली में हुए भीषण अग्निकांड –4 जनवरी 2019 : मोती नगर में कंप्रेशर फटने से फैक्ट्री गिरी, सात की मौत। –30 जनवरी 2019 : ओखला फेज-1 इलाके की केमिकल फैक्ट्री में चार लोग घायल। –12 फरवरी 2019 : करोल बाग स्थित होटल अर्पित में 17 लोगों की मौत। –14 जुलाई 2019 : झिलमिल में आग लगने से तीन महिलाओं की मौत। — 20 जनवरी 2018 : बवाना में एक पटाखा फैक्टरी में आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई — अप्रैल 2015 : मंगोलपुरी इलाके में एक तीन मंजिला इमारत में आग लगने से दो लोगों की मौत –13 अप्रैल 2018 : कोहाट एन्क्लेव में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हुई थी। –23 अप्रैल 2018: शाहदरा इलाके की झुग्गियों में आग लगने से एक लड़की की मौत, जबकि 300 से ज्यादा झुग्गियां जली थी। –19 नवंबर 2018 : करोल बाग में एक कंपनी में लगने की वजह से चार लोगों की मौत, एक घायल। — नवंबर 2011 : पीरागढ़ी इलाके के उद्योग नगर में जूता चप्पल की फैक्टरी में आग लगने से नौ लोगों की जान गई –20 नवंबर 2011 : नंदनगरी इलाके में सामुदायिक केंद्र में लगी आग में 15 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए –13 जून 1997 : उपहार सिनेमा में हुए भीषण अग्निकांड में 59 लोगों को जान गंवानी पड़ी, जबकि 103 लोग घायल हुए इन इलाकों में सबसे ज्यादा अवैध फैक्ट्रियां व कारखाने जिन इलाकों में सबसे ज्यादा समस्या हैं, उनमें चांदनी चौक, बाहरी दिल्ली के कई गांव, शाहदरा, विश्वास नगर, गांधी नगर, धर्मपुरा, कैलाश नगर, रघुवरपुरा, करावल नगर, सभापुर, सबोली, तुगलकाबाद विस्तार, सोनिया विहार, मौजपुर, चांद बाग, चौहानपट्टी, खजूरी खास, सुल्तानपुरी, नंद नगरी, मदनपुर खादर, कोटला मुबारकपुर, दिलशाद गार्डन, मंडावली, न्यू अशोक नगर, गाजीपुर, चिल्ला गांव, बुराड़ी, समयपुर बादली, मंगोलपुरी, जहांगीर पुरी, शालीमार बाग, पीतमपुरा, संगम विहार, कालकाजी, जंगपुरा, भोगल, खानपुर, अंबेडकर नगर, मदनगीर, मटियाला, तिलक नगर, नवादा, उत्तम नगर, हरि नगर, सागरपुर, डावरी, पालम, कापसहेड़ा, मंडोली आदि शामिल हैं। डराते हैं आंकड़े वर्ष- आग की घटनाएं- घायल – मौत 2016-17 – 30,285 – 1987 – 217 2015-16 – 27,089 – 2099 – 339 2014-15 – 23,242 – 2068 – 291 दमकल विभाग का ब्योरा कितने हैं फायर कर्मी- 1873 कितने हैं फायर टेंडर- 249 कितने है फायर स्टेशन- 61 विभाग का प्रस्ताव कितने फायर कर्मियों की है जरूरत- 45 फीसदी रिक्त पदों की भर्ती कितने और फायर टेंडर की है जरूरत – 60(प्रकिया चल रही है ) कितने और फायर स्टेशन की है जरूरत- 12 ( प्रकिया चल रही है)bsp24news 6264105390

**दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में आज भीषण आग लग गई**दिल्ली क्राईम रिपोर्टर…

मुरादाबाद उ, प्र, से क्राईम रिपोर्टर राजीव सक्सेना की रिपोर्ट *वाहनों पर प्रेस/पत्रकार लिखकर चलने वाले फर्जी पत्रकारों की चेकिंग की जायेगी* . हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अपर पुलिस अधीक्षक कु0 ज्ञान्नजंय सिंह से कहा कि वाहनों पर प्रेस/पत्रकार लिखकर चलने वाले फर्जी पत्रकारों की चेकिंग की जाये और फर्जी पत्रकार लिख कर चलने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही करायें साथ ही सूचना विभाग में नामित पत्रकारों के विरूद्व किसी प्रकार की कार्यवाही करने से पहले उनकी जांच करा ली जाये, और किसी भी प्रकरण की जांच सही पाये जाने पर ही कार्यवाही की जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों निर्णय पर सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा को निर्देश दिये कि समस्त इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया के जिला संवाददाताओं को पत्र भेजकर उनके तहसील, ब्लाक एवं नगर एवं नगर पंचायतों में कार्यरत संवाददाताओं के नाम, मोबाइल नम्बर तथा वाहन संख्या सहित सूची एक सप्ताह में प्राप्त करें तथा सभी को सूचीबद्व करते हुए पत्रकारों की सूची सभी तहसील, थाना एवं चिकित्सालयों को उपलब्ध करायें ताकि फर्जी पत्रकारों पर नकेल कसी जा सके। बैठक में अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, सदस्य पत्रकार विजय कुमार पाण्डे, कलीमउल्ला फारूखी, आमिर किरमानी, दुर्गेश दीक्षित, वीरेश शुक्ला तथा ग्रामीण पत्रकार एसोशियन के अनुराग अस्थाना मौजूद रहे।bsp24news सत्यता की पहचान,हमारा हिंदुस्तान।

मुरादाबाद उ, प्र, से क्राईम रिपोर्टर राजीव सक्सेना की रिपोर्ट *वाहनों पर प्रेस/पत्रकार लिखकर चलने वाले…

दबंग सरपंच बसल परिवार के ऊपर किया डंडों का प्रहार मूक रही पुलिस कर्मी सिललु जाट सरपंच जलंधर खुरय जिला सागर मध्य प्रदेश की दबंग स्टाइल में मार पीट कर 100no का मामला पीड़ित व्यक्ति से बयान लिया गया है जो की पुलिस के सामने ही डंडे लेकर मारपीट की गई है पर पुलिस भी पीड़ित को नही बचा पाई। bsp24news से म,प्र, रिपोर्टर माखन दास पड़वार की रिपोर्ट मो, 6265943715

बसल परिवार के ऊपर सिललु जाट सरपंच जलंधर Óखुरय जिला सागर मध्य प्रदेश की दबंग स्टाइल…