अमरकंटक :- विश्व संभ्रांत समाज की बैठक हुई संपन्न, आगामी कार्य योजना पर हुई चर्चा

अमरकंटक/अनूपपुर

दिनांक 15 दिस० 2024 को भारतवर्ष के अंर्तगत स्थित मैकलसुत्ता की वादियों से उद्गमित मां नर्मदा नदी के दक्षिण तट पर स्थापित कपिला गौ-शाला, श्री कल्याण सेवा आश्रम ट्रस्ट, अमरकंटक जिला:- अनुपसुर (मप्र), भारत में ” सक्रियता बैठक दिवस” को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रभुलाल पटेल , मुख्य अतिथि, द्वारका प्रसाद एवं विपुल वर्मन (बी.एस. पी. 24 न्यूज चैनल प्रमुख, अमरकटक) तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व संभ्रांत समाज के विश्व संरक्षक डॉ. अनिल कुमार गौर द्वारा की गई।

इस अवसर पर सभी अतिथियों में आसंदी से विश्व संभ्रांत समाज कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुये, कहा कि नये सदस्य सक्रिय रूप से जुड़कर अयोध्या में आगामी नवम राष्ट्रीय विश्व संम्रांत समाज सम्मेलन-2025, जो कि आगामी 15 नवं.२०25 में आयोजित होने जा रहा है, उसमें अपनी सक्रिय सहभागिता. का निर्वाहन करते हुये, सम्मेलन को सफल बनाने हेतु तन-मन- धन से तत्पर रहें ।

सक्रिय बैठक में निम्न सदस्य जुड़े

मुख्य अतिथि – श्री प्रभुलाल पटेल, विशिष्ठ अतिथि द्वारिका प्रसाद, विशिष्ठ अतिथि- विपुल बर्मन

सदस्य…
बबलू सिंह, सोनू सिंह, विनोद कुमार चंद्रवंशी, जमुना बाई, मंदाकिनी देवी, भूपेंद्र कुमार गिरी, रोहित यादव, सुखसेन कुमार आदि की उपस्थिति रही ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *