संवादाता / श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से शीत लहर की चपेट में था जो आज पारा शून्य के आसपास लगभग चला गया ।
अमरकंटक में इन दिनों पाला पड़ रहा है , जो तस्वीरें आप देख रहे वह अमरकंटक क्षेत्र की जमी हुई बर्फ की सफेदी या कहे घास पर सफेद चादर सी बिछी हुई नजर आ रहा ।
मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक मे आज रविवार 15 दिसंबर 2024 को एक बार फिर तापमान शून्य के आसपास आ गया है । फलस्वरुप पूरे अमरकंटक क्षेत्र में जगह-जगह ओस की बूंदे सफेद बर्फ की चादर सी जमी हुई नजर आई । अमरकंटक में तीर्थ यात्री , पर्यटक , भक्तगण , श्रद्धालु जनों को इस नजाकत का भरपूर आनंद ले रहे है । बताया जा रहा है कि अमरकंटक की ठंड इन दिनों पूरे शबाब पर है । शीतलहर दिसंबर एवं जनवरी माह में यह नजारा प्रायः दिनों में देखने को मिलता ही रहता है ।
अमरकंटक नगर पालिका अधिकारी सीएमओ भूपेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि क्षेत्र में ठंड को देखते हुए नगर के अनेक जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है । जहां जहां नर्मदा परिक्रमा वासियों के रुकने के स्थानों पर , बस स्टैंड , माई की बगिया , रामघाट क्षेत्र , नर्मदा मंदिर क्षेत्र आदि भीड़भाड़ वाली जगहों पर अलाव की व्यवस्था नगर परिषद माध्यम से उचित व्यवस्था कराई जा रही है । आगे इससे भी ज्यादा ठंड पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है । क्षेत्रीय व्यापारी श्याम लाल सेन ने बताया कि नगर परिषद अमरकंटक ने अलाव की भरपूर व्यवस्था कर रही है , जो भीड़भाड़ की जगह है वहां अलाव जलाने हेतु लकड़ियां गिरा दी जा रही जिससे श्रद्धालु , परिक्रमा वासी ठंड से बचने के लिए आग का सहारा भी ले रहे है ।