मुरादाबाद उ, प्र, से क्राईम रिपोर्टर राजीव सक्सेना की रिपोर्ट *वाहनों पर प्रेस/पत्रकार लिखकर चलने वाले फर्जी पत्रकारों की चेकिंग की जायेगी* . हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अपर पुलिस अधीक्षक कु0 ज्ञान्नजंय सिंह से कहा कि वाहनों पर प्रेस/पत्रकार लिखकर चलने वाले फर्जी पत्रकारों की चेकिंग की जाये और फर्जी पत्रकार लिख कर चलने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही करायें साथ ही सूचना विभाग में नामित पत्रकारों के विरूद्व किसी प्रकार की कार्यवाही करने से पहले उनकी जांच करा ली जाये, और किसी भी प्रकरण की जांच सही पाये जाने पर ही कार्यवाही की जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों निर्णय पर सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा को निर्देश दिये कि समस्त इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया के जिला संवाददाताओं को पत्र भेजकर उनके तहसील, ब्लाक एवं नगर एवं नगर पंचायतों में कार्यरत संवाददाताओं के नाम, मोबाइल नम्बर तथा वाहन संख्या सहित सूची एक सप्ताह में प्राप्त करें तथा सभी को सूचीबद्व करते हुए पत्रकारों की सूची सभी तहसील, थाना एवं चिकित्सालयों को उपलब्ध करायें ताकि फर्जी पत्रकारों पर नकेल कसी जा सके। बैठक में अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, सदस्य पत्रकार विजय कुमार पाण्डे, कलीमउल्ला फारूखी, आमिर किरमानी, दुर्गेश दीक्षित, वीरेश शुक्ला तथा ग्रामीण पत्रकार एसोशियन के अनुराग अस्थाना मौजूद रहे।bsp24news सत्यता की पहचान,हमारा हिंदुस्तान।

मुरादाबाद उ, प्र, से क्राईम रिपोर्टर राजीव सक्सेना की रिपोर्ट *वाहनों पर प्रेस/पत्रकार लिखकर चलने वाले फर्जी पत्रकारों की चेकिंग की जायेगी* . हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अपर पुलिस अधीक्षक कु0 ज्ञान्नजंय सिंह से कहा कि वाहनों पर प्रेस/पत्रकार लिखकर चलने वाले फर्जी पत्रकारों की चेकिंग की जाये और फर्जी पत्रकार लिख कर चलने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही करायें साथ ही सूचना विभाग में नामित पत्रकारों के विरूद्व किसी प्रकार की कार्यवाही करने से पहले उनकी जांच करा ली जाये, और किसी भी प्रकरण की जांच सही पाये जाने पर ही कार्यवाही की जाये।  बैठक में जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों निर्णय पर सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा को निर्देश दिये कि समस्त इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया के जिला संवाददाताओं को पत्र भेजकर उनके तहसील, ब्लाक एवं नगर एवं नगर पंचायतों में कार्यरत संवाददाताओं के नाम, मोबाइल नम्बर तथा वाहन संख्या सहित सूची एक सप्ताह में प्राप्त करें तथा सभी को सूचीबद्व करते हुए पत्रकारों की सूची सभी तहसील, थाना एवं चिकित्सालयों को उपलब्ध करायें ताकि फर्जी पत्रकारों पर नकेल कसी जा सके।   बैठक में अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, सदस्य पत्रकार विजय कुमार पाण्डे, कलीमउल्ला फारूखी, आमिर किरमानी, दुर्गेश दीक्षित, वीरेश शुक्ला तथा ग्रामीण पत्रकार एसोशियन के अनुराग अस्थाना मौजूद रहे।bsp24news सत्यता की पहचान,हमारा हिंदुस्तान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *