अमरकंटक कल्याणिका महाविद्यालय के छात्रों ने योग व वेक्सिनेशन पर बढ़चढ़ कर दिखाया जोर ।।अमरकंटक :- राष्ट्रीय रिपोर्टर श्रवण उपाध्याय की खास रिपोर्ट
21 जून 2021 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कल्याणिका महाविद्यालय अमरकंटक में ऑनलाइन योग प्रतियोगिता कराई गई जिसमे छात्र , छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । योग शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने व जीवन जीने का आनंद प्राप्त होता है , इसी दिन महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने अपने स्थान में रहते हुए वेक्सीनेसन सेंटर पहुच कर टिका भी लगवाया , यह मानते हुए की हम स्वस्थ रहेंगे तो देश स्वस्थ रहेगा । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर. एस. कुशवाहा ने बताया कि 21 जून को हमारे संस्था द्वारा ऑनलाइन योग प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें भारी संख्या में विद्यार्थी भाग लिए और योग के साथ ही साथ वेक्सीनेसन भी करवाये , हम कह सकते है कि शिक्षा प्राप्त ब्यक्ति समाज के उत्थान व स्वयं के लिए हमेशा नीति विचार धारक होता है । योग से शरीर स्वास्थ व मन प्रफुल्लित रहता है तथा शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों के लिए योग अति आवश्यक बताया गया है । प्राचार्य ने सभी छात्रों से अनुरोध किया है कि वे स्वयं टिका लगवाए तथा अपने घर के सदस्यों और अपने आस पड़ोस इस हेतु प्रेरित करे । इस तरह से विद्यार्थियों ने अपने फोटो , वीडियो महाविद्यालय के साथ साझा किया । महाविद्यालय द्वारा सभी प्रतिभागियों को उत्साह वर्धन हेतु प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया । इस प्रतियोगिता में रिया अग्रवाल , अमन त्रिवेदी , रंजीत बघेल , अजीत बनावल व शिव मंगल सिंह ने वीडियो के माध्यम से योग प्रतिभा का प्रदर्शन में विशेष स्थान प्राप्त किया । वेक्सीनेसन में मुख्य रूप से श्रद्धा तिवारी , मेनका सिंह , बासमती सिंह , नेहा पांडेय , शीतल सेन , नम्रता सिंह , सपना द्विवेदी , भावना द्विवेदी आदि ने टीकाकरण करवाकर लोगो को प्रेरित किया।। bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान 6264105390