अमरकंटक :- श्रवण उपाध्याय आज शनिवार दिनांक 18 दिसंबर 2021 को जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के एनसीसी 95 कैडेट्स के द्वारा नदी उत्सव अभियान चला कर मनाया गया । विद्यालय के एनसीसी प्रभारी श्री महेश्वर द्विवेदी , काउंसलर सुश्री जेबा खान एवं 7MP(I) COY एनसीसी शहडोल के नायक राकेश कुमार की अगुवाई में विद्यालय के कैडेट्स ने अमरकंटक स्थित नर्मदा मंदिर प्रांगण एवम् रामघाट पर जाकर सफाई कार्यक्रम में श्रमदान देकर अपना योगदान दिया । साथ ही एनसीसी कैडेट्स ने आसपास के लोगों को नालियों को स्वच्छ रखने के लिए अभिप्रेरित किया ।
अपरान्ह 3:30 बजे विद्यालय की प्राचार्या सुश्री कविता सिंह इस नदी उत्सव अभियान का शुभारंभ अपने निर्देशन में करवाया । एनसीसी कैडेट्स के सराहनीय प्रयास ने नदी उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभाई नवोदय विद्यालय अमरकंटक के द्वारा बीच-बीच में जन जागरण कोविड-19 मतदाता जागरूकता रैली व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में हमेशा से भाग लेती हैं इन सब कार्यक्रमों के लिए नवोदय विद्यालय की प्राचार्य सुश्री कविता सिंह सदेव छात्र छात्राओं को प्रेरित करती हैं की स्वच्छता में ही भगवान है।।।