सनातन नववर्ष विक्रम संवत 2079 उत्सव मनाया गया
जय क्षात्रधर्म सोशल फाउंडेशन द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा शनिवार को सनातन नववर्ष विक्रम संवत 2079 के अवसर पर ग्वारीघाट के त्रिशूलघाट में शिव गौरी रेवा आरती मण्डल के सानिध्य में नर्मदा महाआरती के साथ भगवान श्रीराम जी एवं सम्राट विक्रमादित्य परमार जी का पूजन वन्दन किया गया , इस अवसर पर स्टेडियम किंग्स परिवार को सम्मान स्मृति प्रतीक प्रदान कर सम्मानित किया गया ज्ञात है इस परिवार द्वारा कश्मीर फ़ाइल फ़िल्म का सैकड़ो दर्शकों को निशुल्क दर्शन कराया गया था और सनातनियो पर हो रहे अत्याचारों के प्रति जागरूकता लाने का कार्य किया जा रहा है। इस नववर्ष उत्सव में फाउंडेशन के अलावा, आरती मण्डल और स्टेडियम किंग्स परिवार के सभी कर्मठ सदस्य सम्मिलित रहे।