जबलपुर रिपोर्टर विक्की राजपूत की खास रिपोर्ट उमाभारती विरोध का असर सबसे ज्यादा जबलपुर में: पिसनहारी मढिय़ा गढ़ा में महिलाओं ने शराब की बोतलों को सड़क पर फेंका
महिलाएं आगे आकर कर रहीशराब दुकानों का विरोध
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती का शराब बंदी का विरोध का असर सबसे ज्यादा जबलपुर में देखने को मिल रहा है। दरअसल मेडिकल पिसनहारी मढिय़ा के पास नई शराब दुकान खोली जा रही है जिसका विरोध क्षेत्रीय लोग बहुत दिनों से करते आ रहे हैं। विवाद उस समय गहराया जब महिलाओं ने शराब ठेकेदार के गुर्गो को खदेड़ते हुए शराब की बोतलों को सड़क पर बिखरा दिया। महिलाओं के विरोध प्रदर्शन की जानकारी जब प्रशासन को लगी तो पूरा अमला मौके पर पहुंचा और संबंधित दुकान को अलग कराने का आश्वासन दिया।