अंबिकापुर को भारतमाला प्रोजेक्ट से जोड़ने के लिए , खाद्य मंत्री अमरजीत भगत जी ने केंद्र को लिखे पत्र,रिपोर्टर -महावीर प्रसाद की खास रिपोर्ट
सरगुजा को भारत माला प्रोजेक्ट से जोड़ने के लिए कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र
छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर अम्बिकापुर को भारत माला प्रोजेक्ट से जोड़ने का अनुरोध किया। मंत्री श्री अमरजीत भगत ने अपने पत्र में छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ से उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़ से झारखंड को जोड़ने वाली प्रमुख मार्ग को भारतमाला सड़क योजना अन्तर्गत सम्मिलित करने का अनुरोध किया।
उन्होंने अपने पत्र में छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली प्रमुख मार्ग अम्बिकापुर बनारस मार्ग का उल्लेख करते हुए, अम्बिकापुर से रेनुकूट तक मार्ग को भारत सरकार के भारतमाला सड़क योजना से जोड़ने का अनुरोध किया। साथ ही छत्तीसगढ़ से उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़ से झारखंड को जोड़ने वाली सड़कों को भी इस परियोजना में सम्मिलित करने की अपील की। उपरोक्तानुसार उन्होंने दमाली परपटिया मैनपाट, सरगुजा (छ0ग0) से कापू होकर धर्मजयगढ रायगढ़ (छ.ग.) से झारसुगड़ा (उड़ीसा) तक सड़क मार्ग का उल्लेख किया। साथ ही जिला जशपुर (छ0ग0) अन्तर्गत पत्थलगांव तपकरा से सुन्दरगढ़ (उड़ीसा) तक जिला सरगुजा (छ0ग0) अन्तर्गत अम्बिकापुर से गढवा पलामु (झारखंड) तक मार्ग को भारतमाला परियोजना को परियोजना में शामिल करने का अनुरोध किया।