कृषि मंत्री का जबलपुर में बयान: ओबीसी वर्ग का भला नहीं चाहती है, कांग्रेस एक्सपोज हो चुकी है
ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मध्यप्रदेश में भाजपा-कांग्रेस के बीच राजनीति गरमा गई है। भाजपा जहां खुद को ओबीसी हितैषी बता रही है तो वहीं कांग्रेस दम भर रही है कि ओबीसी वर्ग को पूरा समर्थन है और नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में अधिकांश सीटों पर इस वर्ग को उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे। इस सबके बीच जबलपुर पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस एक्सपोज हो चुकी है, ओबीसी वर्ग का भला नहीं चाहती है। भाजपा ओबीसी आरक्षण के पक्ष में थी लेकिन कांग्रेस ने कोर्ट जाकर इस वर्ग के साथ छलावा किया है। $कृषि मंत्री से भाजपा नेता और पूर्व एमआईसी सदस्य नगर निगम कमलेश अग्रवाल, नीरज सिंह, ग्रामीण अध्यक्ष रानू तिवारी, जयंत पटेल ने मुलाकात की।