*सीतापुर -: अनुराग ने 95 प्रतिशत अंक के साथ किया , जिला टॉप,समृद्धि रही दूसरे स्थान पर*,,,
*रिपोर्ट महावीर प्रसाद सीतापुर सरगुजा*
सीतापुर:-माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में चाइल्ड एजुकेशन सेंटर के छात्र अनुराग सोनी ने 95 प्रतिशत अंको के साथ पूरे जिले में टॉप किया है।जबकि इसी संस्था की छात्रा समृद्धि देव ने 94.5 प्रतिशत अंको के साथ जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है।इनके अलावा मुस्कान सिदार 92.5 एवं प्रितांशा सोनी ने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर संस्था का नाम रोशन किया है।
इस संबंध में संस्था के संचालक मो शादाब ने बताया कि इन छात्रों के अलावा संस्था के बीस बच्चे 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर संस्था का नाम रोशन किया है।