संवाददाता / श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में आज रविवार को प्रातः लगभग साढ़े दस बजे से लगातार कई घंटों तक संत महंतों के साथ साथ विद्यार्थीगण भी इस अभियान में बढ़ चढ़ हिस्सा लिए ।
प्रदेशभर में मार्च 30 से जून 30 तक राज्य शासन के निर्देशानुसार जल गंगा संवर्धन के तहत जल श्रोतों के स्थानों , कुआं , जलाशयों आदि स्थानों की सफाई कार्य जारी है । अमरकंटक नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारीयों ने यह कार्य रोजाना किया ही जा रहा है पर नगर के साधु समाज और विद्यार्थियों ने इस मुहिम में सम्मिलित होकर शासन प्रशासन के आह्वान पर प्रदेश व्यापी अभियान में साधु समाज के अलावा अध्ययनरत विद्यार्थी सहित अन्य लोग भी अब भाग ले रहे है ।
अमरकंटक संत मंडल ने आह्वान कर कहा है कि इस मुहिम में सभी को बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए ।
अमरकंटक के रहवासियों , पर्यटकों , तीर्थयात्रियों के लिए नर्मदा तट पर बने घाटो सभी के उपयोग हेतु है वहां की सफाई , नालियों द्वारा बहकर गंदा पानी नदी में जाने से रोकना ,जलीय खरपतवार से पटा पड़ा नदी की ठीक से सफाई समय समय पर न होना । शासन प्रशासन सहित जन प्रतिनिधियों ने भी चुप्पी साध रखी है । लेकिन प्रदेश व्यापी जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जन अभियान के रूप में उभरकर सामने आ रहा है ।
जिसके तहत आज अमरकंटक नगर के संत समाज ने मुहिम का हिस्सा बनकर अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रविवार को नाव के माध्यम से जलकुंभी हटाने और नर्मदा स्वच्छ रहे भाव रख सफाई में हिस्सा लिए । प्रमुख रूप से स्वामी लवलीन महाराज परमहंस धारकुंडी आश्रम ,श्री श्री धुना जी से संत नीलम भगत जी , संत नवीन भगत जी , झूलेलाल आश्रम के प्रमुख स्वामी राजेश जी , आश्रमों के अनेक विद्यार्थिगण व अन्य लोगो की उपस्थिति में खूब स्वच्छता कार्य किया गया ।