हिरण नदी में भाई-बहन की बनी जल समाधि: एक गंभीर रूप से घायल
खितौला थाना अंतर्गत हिरण नदी मैं नहाने गए भाई बहन कि नदी में पैर फिसल कर गिरने से वही जल समाधि बन गई तो वही उन्हें बचाने गया भाई को ग्रामीणों ने बमुश्किल बचा लिया घटना की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और देखते ही देखते हिरण नदी के पास लोगों का भारी जमावड़ा लग गया मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेजते हुए मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया हैपुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हिरण नदी में बरम मोहल्ला निवासी आस्था दुबे उम्र 17 साल अपने मामा के लड़के कृष्णा तिवारी उम्र 18 साल और अपने भाई अभय दुबे के साथ नदी में नहा रही थी तभी अचानक आस्था का पैर फिसल गया और वह पानी में डूबने लगी जिससे बचाने के उसके मामा का बेटा कृष्ण तिवारी भी बहन को बचाते हुए डूब गया हादसे में अभय दुबे को बचा लिया गया है जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है पुलिस ने मामला जांच में लिया है|