अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का चला बुलडोजर,बाकी को मिला अल्टीमेटम

*अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का चला बुलडोजर,बाकी को मिला अल्टीमेटम*

*रिपोर्ट =महावीर प्रसाद/ सीतापुर सरगुजा,*

सीतापुर:-नया बस स्टैंड के आसपास किये गए अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है।शासकीय निवास के सामने बिना अनुमति किये गए अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से क्षतिग्रस्त करते हुए उसे जब्त कर लिया है।वही बाकी के अवैध अतिक्रमणकारियों को अल्टीमेटम देते हुए प्रशासन ने अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए हैं।
विदित हो कि नए बस स्टैंड के पास अवैध कब्जे की बाढ़ आ गई है।जो जहाँ पा रहा है वही लंबा चौड़ा ठेला रखकर अतिक्रमण कर ले रहा है।नए बस स्टैंड के आसपास अवैध कब्जा का ये आलम है कि अतिक्रमणकारियों ने शासकीय आवास के सामने बिना अनुमति बड़ी बड़ी गुमटिया रखते हुए रास्ता अवरुद्ध कर दिया है।जिसकी वजह से शासकीय आवास में रहने वाले लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।।इन अतिक्रमणकरियो को सत्तापक्ष के लोगो का मौन समर्थन हासिल होने के कारण इनके विरुद्ध कोई कार्रवाई करने की हिम्मत नही दिखा पाता है।जिससे नए बस स्टैंड के आसपास के सभी शासकीय भूमि समेत गली-मोहल्ला समेत कोना-कोना अवैध कब्जाधारियों का शिकार बन चुका है।शासकीय आवास में रहने वालों ने इसके विरुद्ध कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।किंतु राजनीतिक संरक्षण की वजह से इनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नही होती थी।जिसका नाजायज फायदा उठा विगत दिनों बिना अनुमति के एसडीओ कृषि निवास के सामने बड़ा सा ठेला रख दिया गया।जिससे आने- जाने का रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया।जिसे देखते हुए प्रशासन ने नगर पंचायत के सहयोग से उस ठेले को क्षतिग्रस्त कर कब्जे में ले लिया।इसके कार्रवाई के बाद प्रशासन ने नए बस स्टैंड के आसपास अवैध कब्जाधारियों को अल्टीमेटम देते हुए खाली करने के निर्देश दिए हैं।
इस संबंध में तहसीलदार शशिकांत दुबे ने बताया कि शासकीय आवास के सामने जितने भी अवैध कब्जाधारी है।उनको पूर्व में भी नोटिस जारी किया जा चुका है।अभी पुनः नोटिस जारी कर कब्जा हटाने के निर्देश दिए गए हैं।अगर वो स्वतः कब्जा नही हटाते तो उनके विरुद्ध कार्रवाई कर प्रशासन कब्जा हटायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *