अमरकंटक:- श्रवण उपाध्याय
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर अमरकंटक में ग्यारह अक्टूबर २०२२ को स्कूल समय पर दोपहर में कक्षा अरुण से लेकर अष्टम तक के भैया/बहिन के माताओं का एक सम्मेलन किया गया जिसमे सर्व प्रथम मां वीणा वादिनी सरस्वती जी की पूजन दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पण पश्चात् कार्यक्रम संचालित किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरकंटक एस बी आई के शाखा प्रबंधक अनिरुद्ध कोरी जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ । सभी सम्मानीय मंचासिन को अक्षत रोली का माथे पर तिलक लगा कर उनका अभिवादन किया गया । स्कूल के भैया/बहिन की पधारी माताओं की लगभग ९८ मातृ शक्तियों की उपस्थिति में बच्चो के सर्वांगीण विकास की परिकल्पना को कैसे चरितार्थ कर बच्चो के जीवन में समाहित कर उनका भविष्य उज्ज्वल किया जाय । परिवार में बच्चो का सर्व प्रथम गुरु माता पिता ही होता है जिनकी उंगलियां पकड़कर राह में चलना सीखता है । शिक्षा का केंद्र स्कूल है जन्हा बच्चे विद्या अध्यन कर अपने जीवन की सीढ़ी पकड़ कर आगे बढ़ते है । मातृ शक्तियों को बालको के सर्वांगीण विकास हेतु हमेशा तत्पर्यर्ता के साथ उनका सहयोग ,देख भाल व जीवन सुगम हेतु प्रयत्नशील रहना चाहिए ।
सरस्वती स्कूल के व्यवस्थापक और कोषाध्यक्ष की भी गरिमामयी उपस्थिति रही ।
प्राचार्य वी के शर्मा , प्रधानाचार्य तुलसी नामदेव , आचार्य रवि शंकर तिवारी , लखन प्रसाद द्विवेदी , लक्ष्मण राठौड़ , सुनीता पटेल , जागेश्वरी नायक , लक्ष्मण मांझी , राहुल त्रिपाठी , गायत्री त्रिपाठी , पुष्पलता पारस , भरत चंद्रवंशी , अनुराधा सिंह आदि आचार्यगण की उपस्थिति सराहनीय रही ।