अमरकंटक – श्रवण उपाध्याय (पत्रकार)
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के शांति कुटी आश्रम में विगत १० मार्च २०२३ से १९ मार्च २०२३ तक श्री शिवमहापुराण कथा का वाचन संत श्री श्री १००८ श्री डंडी स्वामी विशुद्धानंद सरस्वती जी महाराज वास काशी , बृंदावन धाम (उ प्र) के मुखारविंद से अमृत वाणी बरसाई जा रही है । कथा के पूर्व रोजाना प्रातःकाल रुद्राभिषेक , पूजन आदि मूर्धन्य पंडितो द्वारा कराया जाता है । कथा का श्रवण दोपहर ०२ बजे से सायं ०६ तक लाभ प्राप्त किया जा रहा है । इस कथा में रोजाना बच्चो द्वारा शंकर , पार्वती व गण आदि स्वरूप तैयार कर कथा में विराजमान कराया जाता है जिनकी मनभावन आरती , श्रंगार आदि बड़ी प्रसन्नता के साथ भक्तगण करते है । कथा शिव महिमा , शिव विवाह आदि के अलावा बड़ी रोचक कथा का विस्तार पूर्वक स्वामी जी के मुखारविंद से वाचन किया जा रहा है । शांति कुटी आश्रम के श्री महंत रामभूषण दास जी महाराज भी इस कथा का बड़ा ही आनंद प्राप्त कर रहे , उन्होंने कहा की शिव की महिमा अपरंपार है । शिव जी की महिमा का गुणगान जितना भी किया जाय कम ही माना जाय । शिव जी स्वयंभू है । एेसी शिव कथा व भागवत कथा हमारे आश्रम में सालभर में अनेकों बार चलती रहती है ।
कथा का आयोजन सूरजपुर (छ ग) के रोशन लाल अग्रवाल धर्मपत्नी कौसल्या देवी व अन्य परिवार के सदस्य कैलाशचंद/श्रीमति मंजू , सतीश अग्रवाल/श्रीमति लक्ष्मी , माधव अग्रवाल / श्रीमति अंसु अग्रवाल , सुमित गोयल/श्रीमति मेघा , अमित गोयल/श्रीमति श्रष्टि गोयल , विवेक गोयल/श्रीमति आरती गोयल , आशु गोयल आदि भक्तो ने यह धार्मिक आयोजन में भाग लेकर पुण्य के भागीदार बन रहे ।