5वी का 81.25% और 8वी का 93.85% रहे टॉपर ।।
अमरकंटक – श्रवण उपाध्याय
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली/पवित्र नगरी अमरकंटक के वार्ड 15 जमुना दादर स्थित आवासीय विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर/ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक का दो कक्षाएं 5वी एवम 8वी का रिजल्ट सतप्रतिशत रहा ।
पांचवी कक्षा में 40 बच्चे थे जो 100% उत्तीर्ण होकर कामयाबी हासिल की , इसीतरह 8वी में भी 40 बच्चो का रजिस्ट्रेशन किया गया था , परीक्षा के समय एक की रही अनुपस्थिति , 39 उत्तीर्ण हुए शतप्रतिशत।
पांचवी कक्षा में दो बच्चो ने एक ही जैसा अंक प्राप्त किए है (i) कुमारी शाक्षी नायक 81.25% (ii) आयुष सुरेश 81.25% और दूसरे नंबर पर रही कुमारी दिव्यांशी उपाध्याय 80.25% अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की ।
आठवी कक्षा में प्रथम स्थान लाने वाले शिवांग त्रिपाठी 93.85% , दूसरे नंबर पर 92.75% , तीसरे स्थान में रहे अनुकल्प द्विवेदी 90.85% , और चौथे में प्रिंसी प्रजापति 90% अंको के साथ उत्तीर्ण ।।
स्कूल के प्रधानाचार्य व आचार्यों ने बताया की भैया/बहनों ने खूब मेहनत कर अच्छा परीक्षा परिणाम लाया , हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है ।