*मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत विधान सभा अनूपपुर नगरपालिका भाग संख्या 73, 74, 75, 76 एवं 17 में मतदाता सूची का वाचन सम्पन्न।*
अनूपपुर। दिनांक 16 जनवरी को लोकसभा निर्वाचन के तहत मतदाता सूची के पुनःरीक्षण के तहत विधान अनूपपुर अंतर्गत संख्या 73, सामतपुर, 74, 75, 76 एवं 77 में सेक्टर आफिसर श्रीमती सरिता दुबे की उपस्थिति में, रामप्रकाश परेल सुपरवाइजर की देखरेख में उपरोक्त सभी भाग संख्या के बीएलओ द्वारा अपनी-अपनी मतदाता सूची का वाचन किया गया। वचन के समय वार्ड क्रमांक के मतदाता गण, पार्षदगण, एक प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रुप से अनूपपुर वार्ड क्र०तीन के पार्षद रियाज अहमद (राजू भाई), जिला कांग्रेस के महामंत्री तौहीद बाबा खान, समाज सेवी/पत्रकार चैतन्य मिश्रा, गनपत राठौर, और बीएलओ अनिल कुमार सिंह, राजेश पाटकर, सूरज सोनी, मनहरण लाल सिंह, श्रष्टिलता खलको सहित भरी संख्या में मतदाता एवं प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे सभी बीएलओ द्वारा सभी लोगो के समक्ष सारी जानकारी देते हुए मतदाता सूची का वचन किया गया।