अमरकंटक / श्रवण उपाध्याय
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज बुधवार को थाना परिसर में आगामी पड़ने वाले त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आहूत की गई ।
अमरकंटक थाना प्रभारी कलीराम परते की अध्यक्षता में बुधवार को थाना परिसर में सांय 05 बजे बैठक संपन्न हुई जिसमे मुख्य तौर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष एडवोकेट रज्जू सिंह नेताम , पार्षद जोहनलाल चंद्रवंशी , शक्ति शरण पाण्डेय, दिनेश द्विवेदी , सुखनंदन सिंह , चुन्नू जैन नगरवासियों के अलावा गणेश उत्सव समिति के सदस्यगण, पत्रकार आदि की उपस्थिति में थाना प्रभारी ने शासन के निर्देश को पालन करते हुए आगामी आने वाले सभी त्योहारों को मनाने की अपील की । हर त्योहार को शांतिपूर्ण तरीको से मनाया जाय । कन्हि भी उपद्रव , वैमनसता पैदा न हो । गणेश पंडालों में दो व्यक्ति हर समय साथ रहे , गणेश मूर्ति अनुरूप पंडाल का मापदंड रखे ज्यादा फैलाव न करे , आरती , पूजन समय पर महिला पुरुष खड़े होने की अलग अलग व्यवस्था रखी जाय । पंडाल की मजबूती भी तगड़ी रखे ताकि आंधी व बारिश में किसी तरह परेशानी न उत्पन्न हो । पंडाल में बिजली कनेक्शन किसी के घर से न लेकर विभाग द्वारा नियम अनुसार प्राप्त कर लगवाए । लकड़ी के पोल पंडाल बनाने में उपयोग करे । मूर्ति विसर्जन निर्धारित बने कुंड में ही करे । डीजे पूरी तरह प्रतिबंध है , पंडालों में धीमे गति से स्पीकर बॉक्स व अन्य यंत्र बजाए पर रात्रि दस बजे तक बंद अवश्य कर दे । मूर्ति विसर्जन रात्रि दस बजे तक ही पूर्ण करें ।
थाना प्रभारी द्वारा यह जानकारी सभी उपस्थित लोगो को प्रतिपालन हेतु चर्चा कर बताया गया ।
उपस्थित पार्षदगणों तथा लोगो ने भी अपने अपने कुछ मुद्दे और सुझाव भी दिए ।