अमरकंटक नवोदय में त्रिदिवसीय बैगलेश डे से बच्चो में दिखी खुशी की लहर ।

अमरकंटक : श्रवण उपाध्याय
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में नई शिक्षा के तहत एवं नवोदय विद्यालय समिति के निर्देशानुसार जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के प्राचार्य डाॅ एस.के.राय जी के कुशल नेतृत्व में त्रिदिवसीय बैगलेस डे का आयोजन प्रथम टर्म परीक्षा के तुरंत बाद 5 से 7 अकटूबर 2024 तक किया जा रहा है, जिसका मकसद कक्षा छठवीं से आठवीं एवं 9 वी से 12 वी तक विद्यार्थियों को स्कूल में आनंद पूर्ण व्यावहारिक एवं तनाव मुक्त शिक्षा हेतु एनसीईआरटी 2020 में पेश नई-शिक्षा नीति के प्रस्ताव में शामिल विषयों के आधार पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जिसमें शारीरिक व्यायाम , कराटे , डंडा संचालन , योग छोटे खेल , जुंबा , एरोबिक्स , इंडोर गेम(कबड्डी) , आउटडोर गेम(हैंडबाल , बास्केटबॉल , वॉलीबॉल , खो खो) , स्थानीय खेल , एवं विभिन्न खेलो से संबंधित प्रोजेक्ट कार्य एवं खेल-खेल में विज्ञान से संबंधित गतिविधियों की जानकारी भी दी जा रही है , जिसमें बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है और पूरे उमंग और उत्साह से खेल का आनंद भी ले रहे है

समस्त स्टाफ का भरपूर सहयोग बस्ता मुक्त दिवस को बनाने मिला । सभी शिक्षकों को प्राचार्य महोदय ने आभार व्यक्त किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *