अमरकंटक के पुष्कर बांध में राजस्थान के 27 वर्षीय व्यापारी युवक की डूबने से हुई मृत्यु

संवाददाता/श्रवण उपाध्याय

*अमरकंटक* । मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के नर्मदा नदी पर बना पुष्कर बांध में ललित कुमावत पिता सुशील कुमावत 27 वर्षीय ग्राम मंडेला जिला झुंझुनू राजस्थान का अपने दो अन्य साथियों के साथ व्यापारिक कारोबार के सिलसिले में स्थानीय कपड़े की दुकान *श्री कलेक्शन* में कपड़ों का सैंपल लेकर दिखाने के साथ साथ ऑर्डर लेने के लिए आए हुए थे । आज गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे नर्मदा नदी के पुष्कर बांध गया और स्नान के दौरान वह फिसल कर पानी में गिरकर डूबने से मृत्यु हो गई । पास ही कुछ छोटे- नाबालिक बालक नहा रहे थे उन्होंने देखा कि लड़का नहाते हुए गहरे पानी में डूब गया है तो हो हल्ला शोर शराबा करने पर डूबे युवक को 15 /20 मिनट बाद निकाला गया । सूचना मिलने पर दो अन्य साथियों ने उक्त युवक को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लाया गया । चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया ।
व्यापारी युवक के नर्मदा नदी में डूबकर मृत हो जाने की सूचना साथ में आए कृष्ण इंदौरी निवासी मंगलम कॉलोनी कृष्णा नगर थाना खजराना इंदौर ने थाना अमरकंटक पहुंच जानकारी दी । इस पर मर्ग क्रमांक 9 धारा 194 बी एन एस कायम कर शव कब्जे में लेकर विवेचना की जा रही है । मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाकर उसके घर को रवाना कर दिया है।

राजस्थान के आए व्यापारी युवक के नर्मदा नदी पर बना पुष्कर बांध में डूबने से हुई मौत की विस्तृत जांच कार्यवाही में अमरकंटक पुलिस थाना के नगर निरीक्षक (टी आई) लाल बहादुर तिवारी , सहायक उप निरीक्षक ईश्वर सिंह यादव , भगवान सिंह एवं प्रधान आरक्षक प्रवीण कुजूर द्वारा तत्परता के साथ कार्यवाही की जाने में अहम भूमिका रही । मृतक ललित कुमावत के साथ आए कृष्ण इंदौरी जो की पुलिस थाना अमरकंटक में रिपोर्ट करता है ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पुष्कर बांध के घाटो में सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलिंग , बैरिकेड न होने से अनजाने में साथी युवक नर्मदा नदी में डूब कर मृत्यु हुआ है यदि रेलिंग होती तो शायद यह दुर्घटना ना होती । प्रशासन इस विषय में ध्यान देकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करावे ताकि और आगे कोई दुर्घटना ना हो सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *