पवित्र नगरी अमरकंटक में महाविद्यालय खोलने हेतु रामलाल रौतेल ने मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री से मिलकर सौपा पत्र ।

संवाददाता / श्रवण उपाध्याय

अमरकंटक / मां नर्मदा जी उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में महाविद्यालय खोले जाने के लिए स्वीकृत हेतु मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय कोल जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त और अनूपपुर विधानसभा के पूर्व विधायक श्री रामलाल रौतेल ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी को मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल में मिलकर पत्र क्रमांक राकोवि/Q /25 दिनांक 25 मार्च 2025 को पत्र सौंप कर मांग की है । इसी तरह श्री इंदर सिंह परमार मंत्री उच्च शिक्षा आयुष तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग से भी मंत्रालय में मिलकर पवित्र नगरी अमरकंटक में महाविद्यालय खोले जाने की स्वीकृत हेतु पत्र सौपा गया है ।

उल्लेखनीय है कि सौपे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि अमरकंटक नगर से 15 किलोमीटर दूर केंद्रीय विश्वविद्यालय है लेकिन स्थानीय छात्र-छात्राओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है । श्री रामलाल रौतेल ने माननीय मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री से पत्र देते हुए अनुरोध किया है कि अमरकंटक नगर में महाविद्यालय खोला जाना नितांत आवश्यक है । अमरकंटक में छात्र-छात्राओं की पर्याप्त संख्या भी है । अभी छात्र / छात्राओं को पुष्पराजगढ़ एवं दूरस्थ क्षेत्र जाकर महाविद्यालय शिक्षा लेना पड़ता है , इससे गरीब छात्राओं को अनावश्यक अतिरिक्त आर्थिक भार उठाना पड़ता है । श्री रौतेल ने मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री को पत्र देते हुए अनुरोध किया है कि इसी शैक्षणिक सत्र 25/ 26 से ही महाविद्यालय खोला जाए ताकि छात्र-छात्राएं बाहर जाने को विवस ना हो ।

गौरतलब है कि उच्च शिक्षा मंत्री के अमरकंटक प्रवास पर भी पवित्र नगरी अमरकंटक में महाविद्यालय खोले जाने हेतु मांग की गई थी , इस पर उन्होंने आवश्यक पहल करने तथा महाविद्यालय खोले जाने हेतु अपनी मंशा जताई थी । साथ ही मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय कोल जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री रामलाल रौतेल अमरकंटक प्रवास के दौरान स्थानीय पत्रकारो के साथ संक्षिप्त भेट वार्ता में इस दिशा में सार्थक पहल करने का आश्वासन दिया था । यह पत्र इसी तारतम्य में पहल किए जाने का एक प्रयास है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *