पत्रकार राजेश पयासी की चलती कार पर पथराव, पुलिस अधीक्षक ने दिये जांच के निर्देश , कहा –आरोपी शीघ्र पकड़े जाएगें

संवाददाता / श्रवण उपाध्याय

अनूपपुर / अमरकंटक
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ अनूपपुर जिलाध्यक्ष राजेश पयासी पर चलती कार में हमला किया गया । अज्ञात शख्स ने बदरा हाईवे पर उनकी कार पर पत्थर मारा। वो बाल – बाल बच गये ।‌ चलती कार पर पथराव से बाएं साईड का पीछे के हिस्से का कांच टूट गया। तेज धमाका सा हुआ। आवाज से पहले लगा कि टायर फट गया है। उतर कर देखने पर पथराव की पुष्टि हुई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने भालूमाडा थाना प्रभारी संजय खलको को निर्देशित किया। देर रात भालूमाडा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। बुधवार की सुबह मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।
इसके बाद मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज द्विवेदी, शहडोल संभाग अध्यक्ष अजीत मिश्रा, जिलाध्यक्ष स्वयं राजेश पयासी, वरिष्ठ पत्रकार संतोष झा कार्यकारी अध्यक्ष दुर्गा शुक्ला, महासचिव दीपक सिंह, उपाध्यक्ष सुधाकर मिश्रा, आदर्श मिश्रा के साथ अन्य लोग पुलिस अधीक्षक श्री रहमान से मिले और चिंता जाहिर की।
संभागीय अध्यक्ष अजीत मिश्रा ने बतलाया कि पत्रकार राजेश पयासी की चलती कार पर कल बदरा मे हुई पत्थरबाजी की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सर कल देर रात तक स्वयं सक्रिय रहे और भालूमाडा पुलिस को मौके पर भेजा।

आज मैं वरिष्ठ पदाधिकारियो के साथ अल्प सूचना पर एसपी सर से मिलने पहुंचे। उन्होंने घटना पर चिंता जताई और आश्वस्त किया कि दो- तीन दिन में आरोपी पकड लिये जाएगें। उन्होंने कहा कि कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। यह बहुत राहत की बात है कि बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक की तत्परता और संवेदनशीलता के लिये आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *