​लावारिस हाल में मिला शव जॉच में जुटी सोनवर्षा पुलिस

गजेन्द्र कुमार  

सोनवर्षा राज प्रखंड के स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनवरसा महेशखूट मुख्य मार्ग पर चणडिका पेट्रोल पंप के समीप बिजली  खंभे  के बगल में सड़क किनारे  शनिवार की सुबह  एक अधेड व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । शव को देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लगने लगा  ! शव के देखने से  ऐसा लग रहा था कि किसी ने हत्या कर शव को वहां गाड़ी से लाकर फेका गया है । घटना की जानकारी ग्रामीणो के द्वारा सोनवर्षा थाना पुलिस को दिया गया । घटना की जानकारी मिलते ही सोनवरसा थाना अध्यक्ष मो0 ईजहार आलम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया ! फिर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए । वहीं पुलिस को आशंका  है की व्यक्ति का हत्या किसी ने  गला दबाकर  एक दिन पूर्व ही कर दी हो फिर यहाँ रात्रि में फेंक दिया हैं !  शव के नाक से खून निकला था  एवं पेट व हाथ का चमड़ी छिला हुआ है ।  मृतक के पास मिले एक लाल रंग के झोले से आधार कार्ड व बैंक पासबुक से शव की पहचान बेगूसराय जिले के लखमिनियां थाना क्षेत्र के वरबीघी हुसैना के वाडॅ नम्बर 9 निवासी जगदेव पोद्दार के पुत्र शंभू पोद्दार के रूप मे किया जा रहा है । जो सोनवर्षा बाज़ार मे रह कर अपने मालिक के लिए मक्के का खरीदारी करता था । पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनो को दूरभाष पर सूचना दिया गया है । परिजन के आने के बाद ही हत्या के कारण का पता चल पाएगा ! फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन कर रही है ।