-:- क्राईम रिपोर्टर राजीव सक्सेना की रिपोर्ट :- थाना परिसर में पति और पत्नी ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास हल्का इंचार्ज और कोतवाली प्रभारी पर लगाये गम्भीर आरोप दोनों लोगो को इलाज के लिए अस्पताल किया रेफर पुलिस महकमे में मचा हड़कंप मथुरा के थाना सुरीर में जोगेंद्र नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ थाना परिसर में किया आत्मदाह का प्रयास।पीड़ितों ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग।पीड़ित दबंगो से थे परेशान।जिसकी शिकायत के लिये।कई दिन से लगा रहा था थाने के चक्कर।लेकिन नहीं हो रही थी उनकी कोई सुनवाई।दबंग करते थे उनसे मारपीट।पीड़ितों ने हलका इंचार्ज औऱ कोतवाली प्रभारी पर लगाए आरोप।वही दोनों पति और पत्नी को इलाज के लिये अस्पताल किया रेफर।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँचे अधिकारी।और मामले की जांच में जुटे। प्रदीप चौधरी जिला अध्यक्ष मथुरा – राष्ट्रीय जाट एकता संगठन जिला अध्यक्ष मथुरा – राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन। bsp24 news