बक्सर राष्ट्रीय क्राईम रिपोर्टर शिवकुमारी शुक्ला की रिपोर्ट##९४०७८५५१४७## में बीच सड़क पर शख्स को पिटने वाले दारोगा पर बड़ी कार्रवाई, SP ने किया सस्पेंड BUXAR : एक दिन पहले नए ट्रैफिक कानून के तहत 11 हजार रुपये का जुर्माना भरने वाले शख्स ने जब पुलिसकर्मी को कानून की याद दिलाई तो बदले में उसे बीच सड़क पर पीटा गया और हाजत में बंद कर दिया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जांच के बाद एसपी ने आरोपी पुलिसवाले को निलंबित कर दिया है। बक्सर एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए टाउन थाना के एसआई रौशन कुमार को निलंबित कर दिया. एसआई को पब्लिक प्‍लेस पर अच्‍छा व्‍यवहार नहीं करने और ट्रैफिक रूल्‍स का पालन भी करने पर निलंबित कर दिया गया है। bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान 6264105390

बक्सर राष्ट्रीय क्राईम रिपोर्टर शिवकुमारी शुक्ला की रिपोर्ट##९४०७८५५१४७## में बीच सड़क पर शख्स को पिटने वाले दारोगा पर बड़ी कार्रवाई, SP ने किया सस्पेंड## बक्सर एक दिन पहले नए ट्रैफिक कानून के तहत 11 हजार रुपये का जुर्माना भरने वाले शख्स ने जब पुलिसकर्मी को कानून की याद दिलाई तो बदले में उसे बीच सड़क पर पीटा गया और हाजत में बंद कर दिया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जांच के बाद एसपी ने आरोपी पुलिसवाले को निलंबित कर दिया है। बक्सर एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए टाउन थाना के एसआई रौशन कुमार को निलंबित कर दिया. एसआई को पब्लिक प्‍लेस पर अच्‍छा व्‍यवहार नहीं करने और ट्रैफिक रूल्‍स का पालन भी करने पर निलंबित कर दिया गया है। bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान 6264105390

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *