**भोपाल टीम सानिध्य समिति** मध्यप्रदेश ब्यूरोचीफ सचिन पावले की रिपोर्ट झोन 15 वार्ड 62 *लोकेशन LNCT कॉलेज ग्राम सगोनिकला कोलुआ*
भोपाल गैस त्रासदी दिवस के तत्वावधान में रास्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत आनंद विहार कॉलेज द्वारा वार्षिक साप्ताहिक शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम स्वच्छता के तहत नूक्कड़ नाटक एवम ग्राम जागरूकता के साथ गांव में श्रमदान कर सभी गांववासियों भोपाल को स्वच्छ सुंदर बनाए रखने का प्रण लिया। *एक कदम स्वच्छता की ओर*
*स्वच्छता सर्वेक्षण 2020*
*नगर निगम भोपाल। bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिन्दुस्तान 6264105390