**अतिवृष्टि एवं ओला के प्रभाव से नष्ट हुई फसलों का तत्काल सर्वेक्षण कर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए_____आशीष तिवारी** संभागीय क्राइम रिपोर्टर बालकृष्ण तिवारी की खास रिपोर्ट रीवा!! कांग्रेस के युवा नेता एवं प्रदेश सचिव आशीष तिवारी जी ने जिला प्रशासन रीवा से मांग की है कि रीवा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अतिवृष्टि एवं ओला से प्रभावित कृषि जैसे गेहूं, अरहर, चना ,मसूर, अलसी, सरसों आदि का तत्काल सर्वेक्षण करवा कर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए जिससे किसानों का मनोबल सुचारू रूप से बना रहे और भविष्य में भी वो कृषि की अच्छी उपज बाजारों में उपलब्ध करा सके। Bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान 6264105390