एसएसपी अजय कुमार के निर्देशन में एसओजी व थाना शिकोहाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता भूड़ा नहर के पास मुठभेड़ में नौ शातिर बदमाश गिरफ्तार, काउंटर फायरिंग में दो पैर में गोली लगने से घायल दोनो घायल बदमाशों को मध्य रात्रि लाया गया जिला अस्पताल
कस्बे में एक सुनार के यहां डालने आ रहे थे डकैती, पुलिस ने फेरा मंसूबो पर पानी एसपी ग्रामीण राजेश कुमार भी जिला अस्पताल पहुँचे।बताया भारी मात्रा में अवैध असलाह जिसमें आठ तमंचे एक रायफल के साथ काफी कारतूस, शटर तोड़ने के उपकरण शराब की बोतलें बरामद फिरोजाबाद-एसएसपी अजय कुमार के निर्देशन एवं एसपी ग्रामीण राजेश कुमार व सीओ शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण में थाना शिकोहाबाद व एसओजी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में स्कार्पियो सवार बदमाशों से हुई एसओजी और थाना पुलिस की मुठभेड़ में नौ बदमाश गिरफ्तार किए गए। जिनमे मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशो के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायल दोनो बदमाशों को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रॉमा सेंटर में लाया गया।जहां एसपी ग्रामीण राजेश कुमार भी थाना पुलिस के साथ आये। उन्होंने बताया कि शिकोहाबाद में सर्राफा व्यापारी वर्मा ज्वैलर्स के यहां उक्त बदमाश लूट की योजना बना रहे थे। भूड़ा नहर के पास मुठभेड़ के दौरान काउंटर फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हुए है जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया है जहां इनका उपचार किया जा रहा है। बाकी नहर पटरी पर स्कार्पियो सवार इनके अन्य साथियों की गाड़ी खराब हो गई तो खेतो की तरफ भागे, उन्हें भी एसओजी टीम व थाना पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है।
आगे बताया गिरफ्तार बदमाशो से भारी मात्रा में अवैध असलाह जिसमें आठ तमंचे एक रायफल बरामद किए गए हैं। भारी मात्रा में कारतूस, शराब की बोतलें, शटर तोड़ने के उपकरण आदि बरामद हुए हैं। बाकी इनसे पूछताछ की जा रही है इनके क्या नाम हैं और कहां से है। बाकी बहुत ही शातिर बदमाशों का ये गैंग है।
दोनो घायलो के नाम बलबीर और सतीश है। एक घायल बलबीर ने जिला अस्पताल में मीडिया को बताया उन्हें जलेसर का सतीश नाम का व्यक्ति यहां शिकोहाबाद में सुनार की दुकान काटने लाया था, अन्य साथियों के नाम अनिल, गौरी, कृपाल, प्रवीन बताने के साथ कुछ लोगो का नाम याद नहीं रहने की बात कही। फिलहाल पुलिस इनसे विस्तृत जानकारी हासिल कर रही है।bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान 6264105390
Thank you for the auspicious writeup. It in fact was a amusement account it. Look advanced to far added agreeable from you! By the way, how could we communicate?| Danyette Huey Elma
धन्यवाद