डिंडौरी (कुकर्रामठ)श्री पंच अग्नि अखाड़ा ऋणमुक्तेश्वर धाम के महंत श्री नर्मदा नंद ब्रम्हचारी जी के षोडषी कार्यक्रम कुकर्रामठ में विशाल भंडारा का आयोजन ग्राम वासियों एवं पंच अग्नि अखाड़ा के सदस्यों के द्वारा किया गया संत समाज में षोडषी कार्यक्रम के उपरांत ही अगले महंत को नियुक्त किया जाता है
इसी तारतम्य में अग्नि पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर ब्रम्ह ऋषि राम कृष्णा नंद जी महाराज,अखाड़ा के महामंत्री श्रीमहंत शोमेश्वरानंद जी महाराज ,सचिव गण श्रीमहंत नारायण दत्त प्रकाश व श्री महंत निलेश चेतन जी एवं थानापति श्रीमहंत शुक्लानंद जी , श्रीमहंत चतुर्भुजानंद जी व नर्मदांचल संत मंडल समिति के अध्यक्ष सोमेश्वर गिरी जी , उपाध्यक्ष योगी पंचम नाथ जी , कोषाध्यक्ष योगी सूरज नाथ जी , सचिव महंत दिवाकर पुरी जी , कोतवाल नागा बाबा सुकदेव गिरी जी , ब्रम्हचारी आशुतोष चैतन्य जी , नरेंद्र गिरी जी , शास्त्री जयदीप महाराज के अलावा अन्य सदस्यगण व ग्राम के गणमान्य नागरिको में एडवोकेट ऋषि
राम दुर्वासा , जगदीश राठौड़ , धनीराम राठौड़ व अन्य की उपस्थिति में ब्रम्हचारी सच्चिदानंद महाराज को सर्वसम्मति से इस स्थान में उन्हें थानापति नियुक्त किया गया है जिससे आश्रम का समुचित विकास होता रहें।
श्रद्धांजलि सभा व भंडारा ..
अग्नि पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर राम कृष्णा नंद जी महाराज के सानिध्य में संत समाज व ग्राम वासियों जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों के द्वारा ब्रम्हलीन महंत नर्मदा नंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया व उनके श्रद्धांजलि के रूप में षोडशी भंडारा का आयोजन मध्य प्रदेश शासन के कोविड गाइड लाइन के अंतर्गत किया गया उक्त आयोजन में कुकर्रामठ के आसपास के नागरिक भी आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।। bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान 6264105390