पपोध मंडल ,पूरा सरसी छेत्र तीन तरफ पानी से घिरा हुआ है,समाज सेवक शिवकुमार मिश्रा(राष्ट्रीय क्राईम रिपोर्टर शिवकुमारी शुक्ला की खास रिपोर्ट)

शहडोल,पपोध मंडल ,पूरा सरसी छेत्र तीन तरफ पानी से घिरा हुआ है,समाज सेवक शिवकुमार मिश्रा,
पपौन्ध मंडल के अंतर्गत लगभग 50 गांव ऐसे हैं जिनका मंडल से बाहर निकलने के लिए हॉस्पिटल जाने के लिए या ब्यौहारी शहडोल कटनी कही भी जाना हो तो मात्र एक ही रास्ता है जो कि ब्यौहारी के लिए जाता है उस रास्ते में भी तिखबा गांव के अंदर एक नाला पड़ता है जिसमे आज तक पुल नही बनाया गया जब की यह रोड कई बार बन चुकी है थोड़ा भी बारिश होंने पर यह नाला भारी उफान के साथ 2 ,4 घन्टे बहता रहता है जिसके कारण आवाजाही रुक जाती है और नाले के दोनों तरफ भारी जाम लग जाता है कई बार एम्बुलेंस सीरियस मरीज लिए, कई घंटों नाला उतरने का इन्जार करती रहती है और मरीज समय से हॉस्पिटल ना पहुचपाने के कारण एम्बुलेंस में ही दम तोड़ देता है गर्ववती महिलाएं प्रसव पीड़ा से तड़फती रहती है और नाला खाली होने का इन्जार करती है कि नाला खाली हो तो हॉस्पिटल पहुच सके इस रास्ते के सिवा कोई दूसरा रास्ता भी नही है जिससे हॉस्पिटल तक पहुचा जा सके, कई बार सासन प्रसासन को इस समस्या से अवगत कराया गया लेकिन अभी तक पुल नही बन सका ,फिर से बरसात आगई और इस छेत्र की जनता की धड़कन बढ़ने लगी कब बारिस होने लगे और इसपुरे छेत्र का रास्ता बन्द हो जाये,अब तो बिधायक जी भी इसी छेत्र के है उनको तो छेत्र की समस्या का समाधान करना चाहिए ,माननीय सांसद महोदय श्रीमती रीती पाठक जी बिधायक महोदय श्री सरद कुमार कोल जी से निवेदन है तिखबा नाले में पुल बनाने की कृपा की जाय।। bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान 6264105390

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *