सवा दो लाख रुपए की नकबजनी के आरोपी को रामपुर नैकिन पुलिस ने किया गिरफ्तार
जप्त किया 2 लाख 25 हजार रुपए कीमती मशरुका
lआरोपी आदतन अपराधी है जिसके विरुद्ध थाना चुरहट में चोरी के छः मामले पूर्व से ही हैं पंजीबद्ध
सीधी । पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले व एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरी0 अशोक पाण्डेय के नेतृत्व मैं रामपुर नैकिन पुलिस ने घर से नगदी जेवरात एवं साइकिल चोरी करने वाले आरोपी विष्णु उर्फ झब्बू कोल पिता लालमणि कोल उम्र 30 वर्ष निवासी नकवेल थाना चुरहट को 10 दिवस के अंदर गिरफ्तार कर मशरूका जप्त करते हुए आरोपी को जिला जेल सीधी दाखिल कराया है।
मामला विवरण
दिनांक 10.06.2021 को सुबह थाना रामपुर नैकिन में फरियादी महेंद्र यादव पिता धननत यादव निवासी वार्ड क्रमांक 04 ललन टोला रामपुर नैकिन ने लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत किया कि बीती रात उसके घर से अज्ञात चोर नगदी एवं जेवरात तथा घर के बाहर रखी गुलाबी रंग की लेडीज साइकिल चुरा कर ले गया है। जिसपर मामला कायम कर रामपुर नैकिन पुलिस ने आरोपी की पता तलाश शुरू करते हुए मुखबिरों को सक्रिय कर दिया । कल दिनांक 19.09.2021 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गुलाबी रंग की लेडीज़ साइकिल बेचने के लिए घूम रहा है जिस पर रामपुर नैकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ते हुए जब पूछताछ शुरू की तो उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए चोरी किए गए लगभग 2 लाख 25 हजार 500 रुपए कीमती मशरूका जप्त कराया । जिसके पश्चात आरोपी को वैधानिक कार्रवाई के पश्चात माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से आरोपी को जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।
ज्ञात हो कि आरोपी आदतन अपराधी है जिसके विरुद्ध थाना चुरहट में चोरी के छः मामले पूर्व से ही पंजीबद्ध हैं ।
उपरोक्त समस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन अशोक पांडे उपनिरीक्षक इंद्र बली सिंह सहायक उपनिरीक्षक संजय सोनी आरक्षक धीरेंद्र शर्मा सत्येंद्र सिंह अमित सिंह एवं नायक शशि शेखर उपाध्याय तथा साइबर सेल सीधी से प्रदीप मिश्रा एवं कृष्ण मुरारी द्विवेदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।