अमरकंटक में ग्रीन अर्थ ट्रष्ट वृक्ष यज्ञ यात्रा में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न, (एंकर व रिपोर्टर विपुल कुमार की खास रिपोर्ट

अमरकंटक में ग्रीन अर्थ ट्रष्ट वृक्ष यज्ञ यात्रा में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न, (एंकर व रिपोर्टर विपुल कुमार की खास रिपोर्ट)

अमरकंटक। धर्मनगरी अमरकंटक में पर्यावरण के निरन्तरता को लेकर ग्रीन अर्थ ट्रस्ट के सचिव महेश मिश्रा के तत्वावधान में व वृक्ष यज्ञ समिति के प्रमुख (राष्ट्रीय वैद्य सलाहकार)वैद्य प्रदीप शुक्ला आयुर्वेदाचार्य के नेतृत्व में अमरकण्टक क्षेत्र हॉलीडे होम के पीछे के जंगल में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अभियान में नगर परिषद अध्यक्ष प्रभा पनरिया,नगर परिषद उपाध्यक्ष राम गोपाल द्वेवेदी (दादू महाराज)वन परिक्षेत्र अधिकारी मिथुन सिसोदिया धरणीस पुसाम (जानू)वन समिति सदस्य वैद्य शिवकुमारी शुक्ला वन समिति सदस्य के साथ अन्य सहयोगीजन ने भी अपनी सहभागिता निभाई।
इस वृक्ष यज्ञ महा अभियान के अंतर्गत आँवला, कटहर, हर्रा कैथा,आम, जैसे फलदार पौधों का रोपण किया गया। ग्रीन अर्थ ट्रस्ट के सचिव ने कहा यह अभियान अमरकंटक में समय समय पर सतत चलता रहेगा यही नही यह अभियान अमरकंटक से लेकर खम्बात की खाड़ी के तक नर्मदा नदी के दोनों तट पर वृक्ष लगाकर नर्मदा नदी को हरा भरा करने का हमारा दृढ़ संकल्प है उन्होंने कहा कि वृक्ष जीवन का अभिन्न अंग हैं. वृक्ष हमें प्राण-वायु प्रदान करते हैं। वृक्ष धरती के तापमान को नियंत्रित करते हैं, इसलिये प्रदेश के हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधारोपण कर उसकी सुरक्षा की जिम्मेवारी लेनी होगी।। bsp24news सत्यता की पहचान हमारा हिंदुस्तान 6264105390

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *