अमरकंटक में हुआ वाहन दुर्घटनाग्रस्त सार्वजनिक दुर्गा पंडाल में घुसा वाहन बाल बाल बचे कार सवार

अमरकण्टक से सोमू दुबे रिपोर्ट

अमरकंटक। अमरकंटक में 14 जुलाई को शाम करीब 6 बजे एक मारुति कार जिसका वाहन क्रमांक एमपी 52 सीए 0107 अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी हालांकि इसमें किसी प्रकार से जान माल का नुकसान नही हुआ है। कार में 4 से 5 लोग सवार थे ।

जानकारी अनुसार यह घटना शाम 6 बजे की है मारुति कार जो कि पीडब्ल्यूडी रोड सर्किट हाउस चढ़ाई की ओर जा रही थी। तभी अचानक गाड़ी ने अपना नियंत्रण खो दिया और तेज़ गति के साथ पीछे की ओर आकर सार्वजनिक दुर्गा पण्डाल की दीवाल से आकर टकरा गई तभी ज़ोरदार आवाज आई तभी लोगो की भीड़ इकठ्ठा हो गयी।स्थानीय लोगो की मदद से कार सवार लोगो को बाहर निकाला गया और गाड़ी को भी बाहर निकला गया। मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी लोग नशे में धुत थे। गलिमत यह रही कि गाड़ी की दिशा और कही नही भटकी अन्यथा आज बड़ी दुर्घटना हो सकती थी जो की टल गया । यह कि दुर्घटना में कार का पीछे का हिस्सा पूरा क्षतिग्रस्त हो गया और वही दूसरी ओर दुर्गा पंडाल के दीवाल का एक हिस्सा भी इस हादसे में क्षतिग्रस्त हुआ है। क्योंकि अक्सर बड़ी बड़ी गाड़ियां सीमेंट ट्रक, बस, ट्रेक्टर सभी प्रकार की गाड़ियां यहाँ बैक लेने के लिए ऊपर सर्किट हाउस की ओर चढ़ती है और ढालान (नीचे) की ओर बापिस आती है ऐसे में कभी ब्रेकफैल हुआ तो गाड़ी सीधा मंदिर रोड की दुकानों व मकानों में घुस सकती है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता। पूर्व में भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी और जानमाल का नुकसान हो चुका है। इस ओर जिम्मेदार प्रशासन का ध्यान नही रहता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *