ओबीसी सामाजिक जागरूकता के संबंध में अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक आज रावेर में आयोजित की गई। बुधवार 14 जुलाई को रावेर में हुई बैठक की अध्यक्षता राकांपा किसान सभा के जिलाध्यक्ष सोपान पाटिल ने की.बैठक में समता परिषद के संभागीय संयोजक अनिल नाले, संभागीय निरीक्षक नितिन शेलार और जलगांव के जिला युवा अध्यक्ष भूषण महाजन उपस्थित थे.
ओबीसी समुदाय समय पर एक साथ नहीं आया तो आने वाली पीढ़ी को कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा।राजनीतिक आरक्षण रद्द होने से अब भविष्य में बहुजन समाज के मुद्दे पर चर्चा होगी।एनसीपी जिलाध्यक्ष रमेश महाजन खानदेश माली महासंघ मेंटर कांतिलाल, महाजन रामकृष्ण महाजन, श्रीराम महाजन, शामराव चौधरी, पिंटू महाजन, चिमनराव ढांडे, पंकज वाघ, बख्शीपुर पूर्व सरपंच गणेश महाजन, दिनकर महाजन, एनसीपी यूथ सिटी अध्यक्ष प्रणीत महाजन, गोकुल महाजन आदि उपस्थित थे।