सोमवार शायं कालीन उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव अमरकंटक पहुच कर माँ नर्मदा मंदिर के उदगम स्थल पर आचमन , दर्शन पश्चात माँ नर्मदा जी का पूजन पश्चात् वे माँ नर्मदा के आरती मे भी सम्मलित हुए उनके आगमन पर भाजपा अमरकंटक मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ व नर्मदा मंदिर का भब्य स्मृति चिन्ह भेंट देकर उनका अभिवादन किया गया । भारतीय जनता पार्टी मंडल अमरकंटक के समस्त कार्यकर्ताओं ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ उच्च शिक्षा मंत्री का स्वागत किया अपने अभूतपूर्व स्वागत से मंत्री जी काफी प्रसन्न हुए व अमरकंटक के समस्त कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया उक्त मौके पर मंडल अमरकंटक के रोशन पनारीया , अभिषेक द्विवेदी (गोलू) , दिनेश द्विवेदी(सोनू) , प्रकाश द्विवेदी (विक्की), सूरज साहू सहित अन्य भारी संख्या में समस्त कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे । मां श्री नर्मदा के दर्शन पश्चात उच्च शिक्षा मंत्री श्री नर्मदे हर सेवा न्यास अमरकंटक में भगवतशरण माथुर जी से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य और अमरकंटक के विकास के बारे में चर्चा किया।।