पवित्र नगरी अमरकंटक में गुरु पूर्णिमा महोत्सव की रही धूम ।।

अमरकंटक :- श्रवण उपाध्याय–
पवित्र नगरी अमरकंटक में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का एक अलग ही महत्व है अमरकंटक चुकी संतों महात्माओं की नगरी है यहां पर संत महात्माओं को मां नर्मदा के बाद पूजा जाता है इसका तात्पर्य है कि संत महात्माओं को भगवान की तरह ही पूजा जाता है और अमरकंटक में व आसपास अनेकों आश्रम धर्मशाला हैं जिसमें काफी समय से संत महात्मा निवासरत है उसी तारतम में अमरकंटक के प्रमुख आश्रमों में श्री कल्याण सेवा आश्रम , श्री मृत्युंजय आश्रम , श्री शांति कुटी आश्रम , श्री मार्कंडेय आश्रम , श्री फलाहारी आश्रम , श्री धारकुंडी आश्रम और अन्य छोटे-बड़े आश्रमों में आज गुरु के पूजन का आयोजन हुआ अमरकंटक के प्रमुख संतों में बाबा कल्याण दास जी महाराज , आचार्य महामंडलेश्वर राम कृष्णानंद जी महाराज , महामंडलेश्वर शारदा नंद जी महाराज , श्री महंत राम भूषण दास जी महाराज के आश्रमों में दूर-दूर से भक्तगण पधार कर गुरु पूर्णिमा पर्व का महोत्सव मनाया आश्रमो से मिली जानकरिनुसार शासन के कोविड-19 का पूर्णतया रुप से पालन भी किया।।
अमरकंटक में भारी वर्षा होने के कारण गुरुपूर्णिमा में शिष्यों की संख्या ज्यादा नही पहुच सकी व आश्रमो द्वारा पूर्व में ही सूचित कर निर्देश दे दिया गया था कि अपने घरों में ही गुरु पर्व मनाए ।।
कल्याण सेवा आश्रम में 31 जुलाई से रोजाना मुरारी बापू के कथा होगा जो कि आस्था चैनल के माध्यम से सुबह 10 बजे से कथा का श्रवण किया जा सकता है । कोविड 19 को ध्यान में रखकर भक्तगण सीमित रूप में कार्यक्रम का रूप दिया जाएगा ऐसा आश्रम के ब्यवस्थापक जी का कहना है ।।


जिन आश्रमो में संत गुरुजन यंहा उपश्थित नही थे उन जगहों पर गुरु प्रतिमा पर पुष्प श्रीफल मिष्ठान अर्पित कर आरती पूजन कर माथा टेक आशीर्वाद प्राप्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *