भारत सरकार के केंद्रीय केबिनेट मंत्री गिरीराज सिंह ने संतों से लिया आशीर्वाद ।।

अमरकंटक :- श्रवण उपाध्याय (पत्रकार)

भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री गिरिराज सिंह 30 तारीख से अमरकंटक प्रवास पर हैं जिसमें 2 दिन ऑफिशियल कार्यक्रम के पश्चात शनिवार को पूरा समय निकालते हुए अमरकंटक के प्रमुख आश्रमों के संतो महात्माओं का दर्शन करने पहुंचे और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किये । सुबह से ही काफी व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद सर्वप्रथम मृत्युंजय आश्रम में महामंलेश्वर स्वामी हरिहरानंद जी महाराज के दर्शन , मुलाखात किये उनके साथ भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एंव जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी यंहा पहुच संत दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किये तथा कुछ क्षण वार्तालाप के बाद मंत्री गिरिराज सिंह बाराती धाम स्वर्गीय भगवत शरण माथुर जी के नर्मदे हर सेवा न्यास में जा कर उनको पुष्पांजलि अर्पित किये ।

दोपहर स्वल्पाहार बाद उन्होंने पहले अग्नि अखाड़ा मार्कंडेय आश्रम के आचार्य महामंडलेश्वर अग्नि पीठाधीश्वर ब्रह्म ऋषि राम कृष्णानंद जी महाराज के दर्शन व आध्यात्मिक चर्चा के उपरांत आश्रम में विराजमान साक्षी गणेश तथा भगवान हनुमान जी के दर्शन लाभ पश्चात अमरकंटक स्थित कल्याण सेवा आश्रम पहुचे जंहा आश्रम के प्रबंधन्यासी स्वामी हिमाद्री मुनि जी महाराज के साथ धर्म,अध्यात्म के बाद गौशाला के संदर्भ में बहुत सारी बातें की गई और कैसे गौशाला के गोबर से अच्छी खाद बनाई जा सके जिससे रासायनिक खाद से होने वाले नुकसान को बचाया जाए । वंही तपस्वी बाबा कल्याण दास जी की जीवनी पर चर्चा , उनका धूना , आश्रम , पुस्तकालय का भी अवलोकन किया एवं उन्होंने कहा कि बाबा कल्याण दास जी महाराज के दर्शन करने मैं नवरात्रि पर्व में आने का प्रयास करूंगा ।

कल शनिवार दोपहर 3 बजे मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल व आज सुबह 8 बजे मंत्री गिरिराज सिंह प्रस्थान कर गए। इन अवसरों पर उनके साथ पूर्व पार्षद राहुल पांडेय , योगेश दुबे , दिनेश द्विवेदी , नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी , अमरकंटक पटवारी प्रेमलाल पटेल , मुन्नू पांडे आदि उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *