अमरकंटक :- श्रवण उपाध्याय (पत्रकार)
पवित्र नगरी अमरकंटक के वार्ड क्रमांक 6 गुम्माघाटी दमगढ़ वन मार्ग वीट कपिलधारा क्रमांक RF 227 के गमगढ़ मार्ग के बीच फेंसिंग वायर में फस कर कल की रात्रि कालीन भालू फस कर मृत अवस्था में पाया गया । स्थानीय निवासियों द्वारा यह बताया जा रहा है कि लगभग कल शाम की घटना है और दो भालू आपस में शायद लड़े हैं , जिसकी वजह से यह घटना घटित हुई है मौके पर फॉरेस्ट विभाग के रेंजर अगेन्द्र सिंह व स्टाफ भालू स्थल पहुंच कर जगह का निरीक्षण किया । आगे विभागीय नियम अनुसार भालू का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम अंत्येष्टि कर दिया जाएगा । फारेस्ट विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार पशु चिकित्सालय डॉक्टर के आने के बाद सही मृत्यु की जानकारी प्राप्त होगी , अभी की स्थिति में फेंसिंग तार में बाल फस जाने से नार्मल मृत्यु पाई गई । कल मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम होने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा ।