आज भारतीय राष्ट्रीय लोक मंच पार्टी व अन्य हिंदू संगठनों का विरोध:- जबलपुर रिपोर्टर विक्की राजपूत की खास रिपोर्ट

जबलपुर हिंदू नव वर्ष व आदिशक्ति माँ दुर्गा जी का नवरात्र पर्व में नगर निगम द्वारा भगवा झंडे व बैनर को कचरे की गाड़ी में भरवा कर फिकवाने पर अक्रोशित विहिप, भारतीय राष्ट्रीय लोकमंच पार्टी धर्मसेना,हिंदू जागरण मंच मकर वाहिनी सेना,जय महाकाल भक्त सेना,सहित हिंदू संगठनों ने किया बवाल जबलपुर का स्वास्थ अधिकारी भूपेंद्र सिंह(कम्युनिस्ट) जिन्हें कमिश्नर का खास माना जाता है आज नवरात्रि और हिन्दू नववर्ष के प्रथम दिन इस अधिकारी ने भगवा झंडों को निकालकर नगर निगम की कचरा गाड़ी में फेकने का निंदनीय कार्य किया और फिर जिस तरह यह जनता को दुत्कारते है उसी तरह आज जबलपुर की जनता ने अपना आक्रोश दिखाया
और कमिश्नर और स्वास्थ्य अधिकारी को हटाने के लिए कलेक्टर
महोदय को ज्ञापन देकर बड़े फुहारे पर धरना दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *