अमरकंटक – श्रवण उपाध्याय (पत्रकार)
धार्मिक पवित्र नगरी अमरकंटक में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन बड़े ही हर्षोल्लास व धूम धाम के साथ नववर्ष मनाया गया । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अमरकंटक के द्वारा मैकल पार्क में नववर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें सर्वप्रथम डाक्टर हेडगेवार जी की जयंती के पावन अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई एवं अतिथियों के द्वारा डाक्टर साहब के जीवन को संदेश व आदर्श विचार के रूप में अपने आपको ढालना चाहिए व कार्यक्रम में जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी माऊली सरकार व के. स्थाणुमुर्ति अखिल भारतीय योग केंद्र शिशु मंदिर अमरकंटक के सानिध्य में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के पश्चात विशाल शोभायात्रा पुरे नगर में निकाली गई व सभी को नव वर्ष कि हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी गई तथा अंत मे पूरे वार्डो में बाईक रैली भी निकाल कर नव वर्ष का संदेश दिया गया । उक्त आयोजन में अंबिका प्रसाद तिवारी , प्रभा पनारिया , रंजीत सिंह , रोशन पनारिया , ओम प्रकाश अग्रवाल , अभिषेक द्विवेदी , रुपेश द्विवेदी , सोनू द्विवेदी , दिनेश साहू , सूरज साहू , प्रकाश द्विवेदी , अंजना कटारे , रमेश करायत , मुनीष पाण्डेय , भानु प्रताप सेन , राम लाल सेन , शिवानी शुक्ला , पत्रकार वैद्य प्रदीप शुक्ला , विपुल बर्मन , श्रवण उपाध्याय , उमा शंकर पांडेय सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।