अमरकंटक = श्रवण उपाध्याय (पत्रकार)
पवित्र नगरी माँ नर्मदा की उद्गम स्थळी पधारे छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त छत्तीसगढ़ शासन) राजेश्वरी महामंडलेश्वर महंत राजेश्वर राम सुंदर दास जी अमरकंटक में अल्प प्रवास पर पहुचे व श्री नर्मदा मंदिर अमरकंटक में मां श्री नर्मदा के दर्शन पश्चात कल्याण सेवा आश्रम के द्वारा संचालित कपिला गौशाला अमरकंटक का भ्रमण करने गए स्वामी जी के द्वारा पूरे गौशाला का भ्रमण किया गया व गायों की देखभाल अच्छे से संचालन को देखकर तथा साफ सफाई को देखकर बहुत ही प्रभावित हुए ।
वह संतो को धन्यवाद ज्ञापित किया कि आप लोग कलयुग में देव तुल्य कार्य कर रहे हैं । स्वामी जी के साथ श्री कल्याण सेवा आश्रम के स्वामी हरस्वरूप जी महाराज , स्वामी धर्मानंद जी महाराज , स्वामी रामानंद जी महाराज , पत्रकार उमा शंकर पांडेय व अन्य लोगो के साथ भगत जगत उपस्थित रहे।।