अमरकंटक : श्रवण उपाध्याय (पत्रकार)
पवित्र नगरी अमरकंटक में दिनांक 8 अप्रैल दिन शुक्रवार को विश्व बंजारा दिवस मनाते हुए बंजारा समाज ने प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन दीनदयाल स्व सहायता भवन में किया गया । 12 जिलों से लगभग हजारो की संख्या में पहुंचे महिला पुरुष बंजारा समाज के लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया । बैठक के बाद दीनदयाल चौराहे से रैली निकालकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए नर्मदा मंदिर पहुंचे जहां नर्मदा मंदिर के उद्गम कुंड में महाआरती का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री व घुमंतू बंजारा समाज के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह बंजारा ने मध्य प्रदेश सरकार से अपनी मांग रखी और बताया कि जो भी घुमंतू बंजारा समाज के लोग है उन्हें प्रदेश सरकार की जो भी योजनाएं है वो सब हमारे बंजारा समाज को भी प्रदान करे । हमने रैली के माध्यम से सरकार को संदेश दिया है कि हमारी मांगो को सरकार अतिशिघ्र ध्यान में रखकर बंजारा समाज को भी वो पूरी सुबिधा जल्द से जल्द प्रदान किया जाय ।