कुंडम में नृशंस हत्या : पत्थर और डंडों से हमला कर, पेड़ में लटकाया शव
झाड़-फूंक करता था मृतक, घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी
। कुंडम में एक अधेड़ की पत्थर एवं डंडों से हमला कर नृशंस हत्या कर दी गई और उसके बाद रस्सी से फं दा बांधकर पेड़ पर लटका दिया गया। जिसके बाद लाश की खबर मिलने से सनसनी फैल गइ।
कुंडम पुलिस ने बताया कि निवास रोड ग्राम उचेहरा में खेरमाई मंदिर के पास पीपल के पेड़ पर एक व्यक्ति फ ांसी कर लटका हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो मौके पर एक व्यक्ति पीपल के पेड़ पर फं दे से लटका हुआ था। नीचे खून फैला हुआ था, कुछ पत्थर एवं डंडे भी पड़े हुए थे। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थ। इस बात की सूचना मिलते ही डीएसपी ग्रामीण अपूर्वा किलेदार एवं थाना प्रभारी कुंडम प्रताप मरकाम मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि अज्ञात आरोपियों द्वारा डंडे एवं पत्थरों से मारकर हत्या करके शव लटकाया गया है।
जांच में पता चला कि मृतक ग्राम उचेहरा निवासी 52 वर्षीय सुनील वरकडे है, जो रात में अपने घर से निकला था। बताया जा रहा है कि मृतक सुनील झाड़-फूं क जैसा कुछ काम भी करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।