जबलपुर में खड़ी जीप में भड़की आग, : रखे थे गैस सिलेंडर, फायर बिग्रेड ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
आज बुधवार को सुबह सदर मोतीबाड़ा में खड़ी जीप में अचानक आग भड़क उठी। धुंए के उठ रहे गुबार देखकर लोगों की सांसे थम गयी। जिसके बाद तत्काल फायर बिग्रेड को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जीप में गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे, जो यदि फटते तो भीषण हादसा हो सकता था, लेकिन गनीमत यह रही कि मौके पर ही केंट पुलिस अलर्ट हो गयी और फायर अमला भी बिना समय गवाए मौके पर पहुंच गया, जिसके चलते कोई जन हानि नहीं हो सकी