छत्तीसगढ़ के जनसंपर्क अधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न रिपोर्टर- महावीर प्रसाद की खास रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ के जनसंपर्क अधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न रिपोर्ट- महावीर प्रसाद की खास रिपोर्ट

अम्बिकापुर / छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारियों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण नई दिल्ली में सम्पन्न हुआ। इस आवासीय प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए राज्य स्तर तथा जिला स्तर के विभिन्न अधिकारी पहुंचे।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मॉस कंम्यूनिकेशन नई दिल्ली में इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
आईआईएमसी नई दिल्ली के महानिदेशक प्रोफ़ेसर संजय द्विवेदी ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा पत्रकारिता का पूरा करियर छत्तीसगढ़ में बीता है। छत्तीसगढ़ धान का कटोरा के नाम से सम्पूर्ण देश मे प्रसिद्ध है। संस्थान के शॉर्ट टर्म कोर्स के माध्यम से सभी अधिकारियों को सोशल मीडिया के नए आयाम के बारे में जानकारी दी गई। मीडिया के बदलते परिवेश में हम अपने आप को कैसे ढालें इस विषय पर समीक्षात्मक चर्चा की गई। फ़ेक न्यूज़ कंट्रोल और फैक्ट चेक वेरिफिकेशन की चुनौतियों का सामना कैसे करें इन सभी बिंदुओं पर हमारे विशेषज्ञों ने जानकारी साझा की। निश्चित ही इस तरह के रिफ्रेशर कोर्स से आप सभी जनसम्पर्क के अधिकारियों को लाभ मिलेगा। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
प्रशिक्षण में आयुक्त जनसंपर्क श्री दीपांशु काबरा, संचालक श्री सौमिल रंजन चौबे, अपर संचालक श्री जेएल दरियो, अपर संचालक (प्रशिक्षण) श्री संजीव तिवारी, अपर संचालक श्री उमेश मिश्रा का विशेष मार्गदर्शन तथा सहयोग रहा। संयुक्त संचालक (प्रशिक्षण) श्री बालमुकुंद तम्बोली के प्रतिनिधित्व में विभिन्न जिलों के जनसम्पर्क अधिकारी, सहायक संचालक श्री मनोज सिंह, सरगुजा संभाग से सहायक सूचना अधिकारी श्री सुखसागर वारे, सहायक सूचना अधिकारी श्री लोकेश्वर सिंह, सहायक सूचना अधिकारी श्री सुरजीत सिंह चौहान शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *