किसान मोर्चा के द्वारा कंधे पर हल रख कर रैली निकाली गई,रिपोर्टर महवीर प्रसाद की खास रिपोर्ट

किसान मोर्चा के द्वारा कंधे पर हल रख कर रैली निकाली गई,रिपोर्टर महवीर प्रसाद की खास रिपोर्ट *सरगुजा/सीतापुर* भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव की अगुवाई में , कंधे पर हल रख कर सर्किट हाउस से सांस्कृतिक भवन पहुंचे, और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच बैठक संपन्न की गई। और कवासी लखमा का पुतला दहन किया गया, आइए जानते हैं अनुराग सिंह देव प्रदेश प्रवक्ता से आखिर क्यों किया गया पुतला दहन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *