जबलपुर में दीनदयाल चौक से चंडालभाट तक 20 हजार वर्गफीट गलियारा बनेगा ग्रीन जोन
शहर में हरियाली बढ़ाने की बड़ी कवायद शुरू की गई है। शहर के दीनदयाल चौक से चंडालभाटा तक लगभग 20 हजार वर्गफीट गलियारे को ग्रीन जोन में तैयार करने की कवायद शुरू की गई है। यहां काबिज ठेले वाले और फुटपाथ वालों को हाकर्स जोन में शिफ्ट कराया गया है।
नगर निगम की ओर से दीनदयाल चौक से चंडालभाटा तक रोजगार के इंतजार में खड़े होने वाले श्रमिकों के लिए आरामदायक शेड का भी निर्माण कराया है। कलेक्टर इलैयाराजा टी और निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ ने आज मौके पर निरीक्षण किया ओर विकसित किए जा रहे ग्रीन जोन को देखा। कलेक्टर ने निगम से शहर में और भी प्रमुख मार्गों पर इसी तरह ग्रीन जोन विकसित करने की निर्देश दिए।
शहर को खूबसूरत बनाने की कवायद
दरअसल शहर की चौड़ी सड़कों के किनारे अवैध कब्जे से जहां आवागमन में परेशानी हो रही थी। वहीं शहर भी बदसूरत दिखता है। शहर में पेड़-पौधों की छांव और हरियाली नदारद सी हो गई है। इसके लिए देर से ही सही नगर निगम ने अब सोचना और इस पर अमल करना शुरू किया है। नगर निगम की ओर से रोड किनारे के कब्जे हटाकर रोजगार चलाने वाले हॉकर्स जोन तैयार कर वहां शिफ्टिंग करा रहा है। वहीं खाली जगह को ग्रीन जोन में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है।
दोनों टाइम सिंचाई के निर्देश
ग्रीन जोन के लिए अधिकारी को निर्देशित किया कि नियमित रूप से इसकी देखरेख करें और गर्मी को देखते हुए दोनों समय सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने ग्रीन जोन में फलदार पौधे लगाने के लिए भी सराहना की और कहा कि इससे यहां आने-जाने वाले लोग आनंदित महसूस करेगें। इस मौके पर उद्यान विभाग की ओर से उद्यान अधिकारी सुरेन्द्र मिश्रा, सुपरवाईजर ओमप्रकाश उपस्थित रहे।